सारंगपुर

सड़के बनी गौशाला सड़को पर रोज मर रही गाये

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) मध्य प्रदेश कांग्रेस  सरकार द्वारा गौमाता की रक्षा का संकल्प लेकर प्रत्येक विकास खंड में गौशाला बनाने की बात कही थी।किंतु गौशाला बनाने से गौ रक्षा होना संभव नही है बारिश के दौरान अधिक वर्षा के कारण सड़को पर बैठे गौवंश को जगह जगह अस्थाई गौशाला बनाकर रखा गया था।अधिकतर अस्थाई गौशाला कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनाई गई थी चूंकि अब मंडी चालू हो गई है ऐसे में मंडी में रोकी गई गायों को बापिस छोड़ दिया गया है वे सभी गौवंश अब सड़क पर शरण ले रहे है।नगर में पाडल्या रोड़ पुराना बस स्टैंड राजीव गांधी पार्क आदि चौराये पर गायों का हुजूम देखने को मिल रहा है।सड़कों पर गाय मौत का शिकार हो रही है।प्रतिदिन विमार गायों की देख रेख करने के लिए डॉक्टर अमित साक्य मिलते है लेकिन भूख प्यास के कारण गायों को दिए जाने वाले दवा इंजेक्शन से भी असर नही हो रहा है शनिवार को कापिलेश्वर तीर्थ के प्रांगण में लाल गाय मृत पाई गई।इसकी सूचना नगर पालिका सीएमओ को दी गई किन्तु गाय में कुछ धड़कन होने के कारण वो भी उसे उस हाल में छोड़ गये।जिस जगह गाय बेहोसी की हालत में पड़ी हुई है।लेकिन गाय क्यो मर रही इस और किसी का ध्यान नही है।अब देखना यह है कि गौवंश की सुरक्षा में प्रशासन क्या भूमिका अदा करता है।