उज्जैन

वाल्मिकी सफाई कर्मचारी संघ की प्रतिभा पाल को दी चेतावनी ।

उज्जैन। अपने अधीनस्थ चापलूसों को साथ लेकर शहर में दशहत का माहोल पैदा करने वाली उज्जैन नगरपालिका निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने 16 अक्टूबर 2019 को प्रात: वार्ड क्रमांक 38 में 72 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती रमा तिवारी को अपने गन मेन भालसे के साथ धमकाने के साथ ही सार्वजनिक अपमानित किया था। सार्वजनिक अपमानित किये जाने के दौरान ही वृद्धा के अभिभाषक पुत्र को भी आयुक्त के ईशारों पर निगम कर्मियों ने अपमानित किया और जब इससे भी आयुक्त का मन नहीं भरा तो प्रतिभा पाल ने अपने गन मेन से अभिभाषक को झापड़ मारने और धक्का देने की धमकी भी दिलवा डाली थी। मामला यहीं नहीं थमा प्रतिभापाल ने र्दुभावना के वशीभूत एक घिनौना षड़यंत्र भी रच डाला और वृद्धा और उसके अभिभाषक पुत्र को अपमानित कर अपने ही एक कर्मचारी संदीप गौसर से अभिभाषक के विरुद्ध 12:54 मिनिट पर झूठे साक्ष्य और गवाह खड़े कर असत्य आधारों पर शिकायत भी करवा दी। प्रतिभा के षड़यंत्र का खुलासा तो तब हुआ जब अभिभाषक के निवास पर लगे सी.सी.टी.वी केमरों में शुरुआत से ले कर अंत तक का सारा मामला रिकार्ड हो गया और झूठी शिकायतकर्ता फरियादी संदीप गौसर का अभिभाषक एच.एन.तिवारी से संपर्क भी होना नहीं पाया गया। मामले की सूक्ष्मता से जानकारी मिलने और अभिभाषक के निवास पर लगे सी.सी.टी.वी. के प्रमाण देखने के बाद आक्रोषित वाल्मिकी सफाई कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश खोड़े ने संभागयुक्त उज्जैन के साथ ही एस.पी. अजाक उज्जैन को ज्ञापन दे कर चेतावनी दी कि न्यायरुपी शिकायत होना चाहिए न कि झूठी शिकायतें जिससे अनुसूचित जाति संवर्ग का नाम शहर, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम न हो यदि निगम आयुक्त, गनमेन व षड़यंत्रकारी कर्मचारी, अधिकारियों के विरुद्ध निर्दोष ओर शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता को प्रताड़ित किये जाने पर भा.दं.वि. की धारा 182 एवं 211 के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही नही होती है तो वाल्मिकी सफाई कर्मचारी संघ आयुक्त नगर पालिका निगम के निवास स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिये
बाध्य रहेगा जिसके समस्त उत्तरदायित्व जिला एवं पुलिस प्रशासन के होंगे। इस अवसर पर श्री राकेश खोड़े के साथ बढ़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।