नपा सीएमओ ने नपा में स्वच्छता अभियान चलाया
सारंगपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2020 के चलते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश कुमार सक्सेना द्वारा कार्यालय के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रत्येक कक्ष में प्लास्टिक की बॉटल पाई गई जिसको जप्त करते हुए इसके पूर्व प्रत्येक कक्ष में स्टील के तांबे की परत वाले जग और गिलास रख दीए गए थे उसके पश्चात कमरों में बॉटल देखकर उनको जप्त करते हुए हिदायत दी गई कि अगर किसी कक्ष में आज के बाद पॉलीथिन या प्लास्टिक की बॉटल पाई गई तो प्रत्येक कर्मचारी को ₹500 से दंडित किया जावेगा। एवं सब से अपील की गई कि स्वच्छता का ध्यान रखें उक्त अभियान में सीएमओं महेश कुमार सक्सेना स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कण्डारे तरुण दरोगा व अरुण खिनगरवाल उपस्थित थे।