राष्ट्र स्तरीय शालेय बेडमिंटन के लिये तेजस का चयन
14-18 अक्टूबर तक छिन्दवाड़ा में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता में देवास प्रतिभावान खिलाड़ी तेजस बारोड़ का चयन राष्ट्र स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा के लिए हुआ। उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक अंडर 14 आयु वर्ग में तेजस बारोड़ एवं गुरजोत सिंह खनुजा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता होने का भी गौरव हासिल किया । वही बालक अंडर 17 आयु वर्ग में आरुष सूपेकर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं बालिका अंडर 14 टीम ने जिसका प्रतिनिधित्व लक्ष्मी सातालकर एवं अक्षिता पाँचाल कर रही थी ने सेमीफ़ाइनल तक जगह बनायी। ये सभी खिलाड़ी दिलीप महाजन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। सभी खिलाडियों का प्रतिनिधित्व अर्जुनसिंह कर रहे हैं। जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ,अमरजीत सिंह खनुजा, गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ,सचिव अर्जुन सिंह , सहसचिव उज्जवल सातालकर , उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया निलेश पटेल, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल ,समन्वयक नरेंद्र सोनी , सदस्य अरविन्दर सिंह खनुजा ,ओमप्रकाश नरोलिया ,ज़हीर कुरेशी ,जितेंद्र वर्मा ,प्रकाश बारोड ,प्रकृति बाँठिया ,लीना लोंढ़े ,नित अरोरा ,यश सोनी ,शुभम मालवीय ,रॉबिन राजपाल अक्षय गुप्ता आदि ने खिलाडिय़ो की उपलब्धि पर लिए शुभकामनाएँ देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।