संकल्प यात्रा के माध्यम से घर-घर पहुंच रहा महात्मा गांधी का संदेश : आलोक शर्मा
महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान ने जन आंदोलन का रूप लिया है। देश में आज स्वच्छता और स्वास्थ्य का वातावरण हर ओर दिखाई दे रहा है। जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त किया था, उसका अक्षरशः पालन करते हुए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जो निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से घर-घर पहुंच रहा महात्मा गांधी का संदेश पहुच रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक बड़ी बाधा है, जिससे मुक्ति जरूरी है। आज वार्ड क्रमांक 13 डीआईजी बंगला स्थित क्षेत्र में मध्य प्रदेश महापौर परिषद अध्यक्ष भोपाल शहर के प्रथम सेवक माननीय महापौर आलोक शर्मा जी के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई जोकि वार्ड क्रमांक 13 मैं स्थित सत्यम स्कूल से प्रारंभ होकर संत कंवर राम कॉलोनी , डी आई जी बंगला , ग्रीन पार्क कॉलोनी , शिवालय मंदिर , हरीजन बस्ती , भगतसिंह चौक , मोती क्वाटर्स, शॉपिंग सेंटर से सेंट सेवियर स्कूल टीला जमालपुर पर समापन हुई इस मौके पर हजारों की संख्या में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं गांधी संकल्प यात्रा में माननीय महापौर आलोक शर्मा जी के साथ सम्मिलित रहे ।
शाहजहाँनाबाद मंडल अध्यक्ष हरीओम आसेरी , उत्तर विधानसभा प्रभारी मनोज राठौर,महामंत्री वरुण गुप्ता,सुभाष उपाध्याय, वार्ड 13 संयोजक मनोज त्रिवेदी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन बहुत्रा , पुष्पेन्द्र जैन, पार्षद महेश मकवाना, पूर्व पार्षद घनश्याम कुशवाह, विभा गरुण, मीना राठौर, बस स्टैंड मंडल अध्यक्ष विनोद चौरसिया, राकेश कुकरेजा, धीरज यादव,राहुल गुर्जर,संतोष शर्मा, आलोक भदौरिया, पिंटू साहू अनिल मिश्रा, श्री हरि जोशी,विष्णु राजपूत,रामसेवक चौरसिया,पप्पू कुशवाह, पी सी कनर्जी, सुभम कुशवाह एवं समस्त मंडल कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ!