देश

आवेदन पत्र में सुधार की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2020) की जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन 10 अक्तूबर 2019 को समाप्त हो गए थे। इसके लिए आवेदन 3 सितंबर से शुरू हुए थे। आज से उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। बता दें उसके लिए उम्मीदवार को जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से माध्यम से भी आवेदन में सुधार कर सकेंगे। एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, अभ्यर्थी 6 दिसंबर 2019 से इस परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। जबकि परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 6 जनवरी 2020 से लेकर 11 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा खत्म होने के 20 दिन बाद उनका परिणाम भी मिल जाएगा।

JEE Main 2020: इन चरणों का पालन करके आवेदन पत्र में सुधार करें…

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: उसके बाद आवेदन सुधार से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: जरूरी विवरण दर्ज करें।
चरण 4: आवेदन पत्र में आवश्यक बदलाव करें।
चरण 5: शुल्क का भुगतान करें।
चरण 6: आवेदन पत्र को सत्यापित और जमा करें।
चरण 7: प्रिंटआउट लें या भविष्य के लिए आवेदन पत्र की सॉफ्टकॉपी डाउनलोड करें।