दुर्गा वाहिनी पथ संचलन का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
उज्जैन। मुस्लिम समाज द्वारा दुर्गा वाहिनी पथ संचलन का टॉवर चौक पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रजा अली सिद्दिकी, अब्दुल जब्बा शेख, निजाम हाशमी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, प्रदीप पांडे, हाजी इसहाक खान चिश्ती, विजय जोनवाल, पूर्व एल्डरमेन भगवानदास गिरी, अल्ताफ मेव, अश्वीर परिहार, इंजीनियर सरफराज कुरैशी, राजेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सलीम एहमद ने दी।