राजमाता के सपने को साकार कर रही मोदी सरकार
पूर्व राज्यपाल श्री सोलंकी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आज स्व. अम्मा महाराज के सपने को साकार कर रही है। अगर राजमाता जी आज होतीं तो वह यह देखकर बहुत खुश होतीं कि उनकी पार्टी की सरकार जनहित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के जरिए जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री यशवंत इंदापुरकर, जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, श्री वेदप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया।