महिलाओं का दशहरा मिलन
भोपाल| राजपूत समाज की महिलाओं का शुक्रवार को दानिशकुंज स्थित कृष्णायन में दशहरा मिलन कार्यक्रम हुअा। घूमर, गीत, संगीत के अायोजन किए गए। इनमें वरिष्ठ पदाधिकारी पद्मा राजे सिंह, सीतासिंह, मांडवी सिंह, रजनी सिंह, अनिता चौहान, प्रतीक्षा सिंह, किरण सिंह आदि शामिल थीं।