देश

इंस्टीट्यूट्स ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडियापरीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है

इंस्टीट्यूट्स ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएमएआई ने दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसे लेकर आईसीएमएआई ने एक नोटिस भी जारी किया है। नोटिस का डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं।
अब आवेदक इस परीक्षा के लिए आवेदन बिना लेट फीस 14 अक्टूबर 2019 तक कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2019 थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन आईसीएमएआई की ऑफिशल वेबसाइट icmai.in पर जाकर किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर 2019 में शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी होने की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है।आईसीएमएआई सीएमए परीक्षा का आयोजन 10 से 14 दिसंबर 2019 तक किया जा रहा है। वहीं इस परीक्षा का परिणाम 21 फरवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। टेस्ट के दौरान डिसक्रिप्टिव सवाल पूछे जाएंगे। पेपर कुल 100 अंकों का होगा।