देवास

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लाईफ अचिवमेंट अवार्ड 13 अक्टूबर को

देवास। संस्था महात्मा अध्यक्ष एडव्होकेट सहज सरकार एवं आयोजन सचिव वर्षासिंह नेगी ने बताया कि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2019 में विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देवास में जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं लाईफ अचिवमेंट अवार्ड 2019 का आयोजन संस्था महात्मा एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से 13 अक्टूबर रविवार को प्रात: 10 बजे बीसीएम स्कूल प्रांगण में किया जाएगा जिसमें संपूर्ण देवास जिले केे लगभग 500 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मेंं केबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, देवास विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, शिक्षाविद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डधारी राजकुमार चंदन, शिक्षाविद इतिहासकार एवं पूर्र्व विधायक तेजसिंह सेंधव, समाज सेवी मुन्ना सरकार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार खत्री, जितेन्द्रसिंह राजपूत, सांख्यिकी अधिकारी एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मचारी संघ भोपाल, मनीष अग्रवाल समाज सेवी, वंदना जैन साहित्यकार एंव समाजसेवी उज्जैन, डॉ. आशा मुंडे शिक्षाविद साहित्यकार उज्जैन उपस्थित रहेंगे।