देश

अब टमाटर बिगाड़ रहा सब्जी का स्वाद

त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि और दशहरे के बाद अब छठ पूजा और दीपावली की तैयारी जोरों से शुरू हो गई है. लेकिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से जहां प्याज के दाम बढ़े हुए थे तो अब वहीं टमाटर के दाम काफी बढ़ गए हैं.टमाटर के खुदरा दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली की कई लोकल बाजारों में टमाटर 80 के पार बिक रहा है. प्याज की बढ़ी कीमत के बाद टमाटर  कीमतें लोगों पर दोहरी मार की तरह साबित हो रही हैं.दिल्ली की आजादपुर मंडी के थोक विक्रेता ने न्यूज एजेंसी PTI को टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों का कारण भी बताया है. उन्होंने बताया कि दक्षिण के कर्नाटक और तेलांगाना जैसे राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की फसल को काफी हुआ है.यही कारण है कि उनकी आपूर्ति अचानक बाधित हुई है और इसीलिए टमाटरों के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब तक टमाटर के दाम गिरेंगे. टमाटर के सरकारी दामों की बात करें तो दिल्ली में 1 अक्तूबर को टमाटर की कीमत 45 रुपये किलो थी, जो बढ़कर 54 रुपये प्रति किलो हो गई है.उधर दिल्ली के मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर टमाटर की कीमत 58 रुपये प्रति किलो है जबकि दूसरी जगहों पर यह 60 से 80 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है