नगर निगम की ढोल की पोल खुलेआम नजर आई
कलेक्टर साहब नाम के दिया ज्ञापन नीचेे अधिकारियों पर ढोल दियाा जाता है आज भीी वही हुआ
देखना यह है कि कलेक्टर साहब रहवासी की ओर सुनते हैं की नीचे पदस्थ नगर निगम अधिकारी को दंडित करके शहर की आवा हवा आगे भी सुधरे जो ठहरा बिगड़ के सामने आता है अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करते हैं और जिन अधिकारी के नेतृत्व में या निगरानी में कार्य होना चाहिए शासन के नियमानुसार जो शासन को ताक में रखकर काम होता है उज्जैन कलेक्टर हाली के क्या व्यवस्था सुधार पाएंगे उज्जैन रहवासी को कुछ निजात मिल पाएगी के छुप छुप चांदी बड़े घर जाओ छुप-छुप चांदी बड़े घर जाओ कहावत पर चरितार्थ होगी
देवास रोड स्थित शिव धाम कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी में जलभराव और व्याप्त अव्यवस्था से परेशान होकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल समस्या के निराकरण की मांग की हैं।
वीओ— सितंबर अक्टूबर माह में हुई बरसात से शहर की सर के तो पानी में बह गई वही कॉलोनियों में भी मूलभूत समस्याओं ने नागरिकों का जीना दुश्वार कर दिया है देवास रोड स्थित हमु खेड़ी की शिव धाम कॉलोनी के रहवासी बरसात के पानी के जल बराव की समस्या से जूझ रहे बरसात के कारण सड़कों पर गड्ढों का आलम है इसके साथ ही मूलभूत समस्या से नागरिक हलकान हो रहे हैं मामले को लेकर रहवासियों ने जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम को अवगत कराया है समस्या का समाधान नहीं होने से शिव धाम के निवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की है नागरिकों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मेरी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो निगम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
नगर निगम अधिकारी अरुण जैन से बात की तो उन्होंने लच्छेदाार बातों यह कहां की इसके संबंधित कोई जानकारी अगर चाहिए तो भवन सेल से बात करिए भवन सेल के लिए उनसे पूछा गया किि वह कौन तोला कॉलोनाइजर सेल से बात करिए जिसने कॉलोनी की परमिशन दी है जैन जैन साहब से जब भी पूछा जाता है तो वह अधिकारियों के दायित्वोंवों को बताते हुए बंगले जागते ही नजर आते हैं उनके आला अधिकारी का रिफरेंस देकर अगर कहें तो उनकाा कहना यह पड़ता है अब इस विषय में आप उन्हीं से बात करें क्याा सही क्या गलत है उन्हें पूछाााा गया की नगर निगम कमिश्नर से बात हुई तोो उन्होंने आप से बात करें बोले मैडम तो नीचे के ऊपर अधिकारियों पर ढूंढती हैं मैं क्या करूं