विजयदशमी के दिन पथ संचलन निकाला
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सारंगपुर नगर में पथ संचलन निकाला गया।इस दौरान पथ संचलन के मुख्य वक्ता संजय सक्सेना ने अपना उद्बोधन दिया उद्बोधन में राष्ट्र के प्रति कुछ छोटे संकल्प लेने की जरूरत है छोटे-छोटे संकल्प हमें राष्ट्रभक्ति एवं मातृभूमि की महिमा से जोड़ते हैं विजयदशमी का हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है पुराने शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान राम ने विजय प्राप्त की थी एवं धर्म की स्थापना की थी इसी दिन परम पूजनीय अर्ध संघचालक केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा संघ की स्थापना की गई 94 वर्ष का संघ आज हमें विराट रूप में दर्शन देता है आगे उन्होंने कहा सबसे बड़ी देशभक्ति है स्वदेशीअपनाना स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और उपयोग में लें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता छतर सिंह राजपूत द्वारा की गई एवं आभार मुरली सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर से वरिष्ठ स्वयंसेवकों की विशेष उपस्थिति रही कैलाश सोलंकी श्याम चौहान नगर कार्यवाह श्याम चोरासी खंड से उमाशंकर गुप्ता मोहन सोलंकी राम सिंह चंदेल एवं घोस टोली से अखिल बारकिया तथा सबसे छोटे स्वयं सेवक में एकाग्र सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।वही विजय दशमी संघ स्थापना दिवश और शस्त्रपूजन उपरांत गीत बौद्धिक प्रार्थना के बाद पंथ संचलन नगर में अनुशासन और घोष के विजय नाद से नगर की बस्तियों और बाजार बस स्टैंड भेरुदरवाजा होते हुए वापिस शिशुमन्दिर पर समापन हुआ।