खान परिवार ने पूजन कर प्याऊ लगाया
उज्जैन। विजयादशमी पर्व पर शहर के नागरिकों का हालचाल जानने, विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सवारी प्रतिवर्ष निकलती है। विगत वर्ष 1970 से शहर के प्रसिद्ध पत्रकार दारा खान एवं उनके परिवार द्वारा बाबा महाकाल की सवारी का पूजन, प्याऊ की व्यवस्था तथा सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया जाता रहा है तथा प्रसाद वितरण वितरण का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी पत्रकार दारा खान के परिवार में महाकाल की सवारी का पूजन किया व प्याऊ लगाकर जल सेवा की।बाबा महाकाल की सवारी का सर्वप्रथम फ्रीगंज उज्जैन में आगमन पर पत्रकार दारा खान एवं सिकंदर खान एवं उनके परिवारजनों द्वारा बाबा महाकाल की सवारी का स्वागत निरंतर किया जा रहा है, जो कि एक धार्मिक समभाव एवं एकता की एक अद्भुत मिसाल है।पूर्व में फ्रीगंज में शास्त्री उद्यान के पास केवल एक ही मंच लगता था, अब दारा खान अथक प्रयास से कई मंचों से बाबा का स्वागत सत्कार हो रहा है। सभी जगह प्याऊ के माध्यम जलसेवा भी की जाती है। इस अवसर पर पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण रोचवानी, पूर्व पार्षद यशवंत पटेल, हरीशसिंह गुड़पलिया, अरुण बाहेती, मनीष अग्रवाल, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, संदीप कुलश्रेष्ठ, प्रेमनारायण सूर्यवंशी, गोलू सूर्यवंशी, विकास अग्रवाल, प्रभु उईके आदि ने पूजन कर बाबा महाकाल के भक्तों की जल सेवा की। यह जानकारी अमन खान ने दी।