पीलीभीत

इंस्पेक्टर करते रहे काम,बंदर बालों से जूं न‍िकालता रहा

पीलीभीत के थाना कोतवाली नगर में सोमवार को एक द‍िलचस्प वाकया सामने आया. थाने में प्रभारी न‍िरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी दोपहर में श‍िकायत सुन रहे थे क‍ि तभी उनके स‍िर पर एक बंदर आकर बैठ गया.श्रीकांत द्विवेदी श‍िकायत सुनने का काम करते जा रहे थे तो वहीं उनके स‍िर पर बैठा बंदर बालों से जूं न‍िकाल-न‍िकाल कर खा रहा था. इंस्पेक्टर ने बंदर को नीचे उतर जाने को कहा लेक‍िन वह नहीं माना.इंस्पेक्टर के बालों में जब सारे जूं खत्म हो गए तो बंदर  स‍िर से उतरकर कूदते-फांदते चला गया. उधर, इंस्पेक्टर साहब फ‍िर से अपने काम में ब‍िजी हो गए है.