उज्जैन देश

बोहरा समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया

उज्जैन. (खोजेमा) विजय-दशमी पर निकलने वाले पथ संचलन का नई-सड़क पर बोहरा समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया … भारी सँख्या में समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई …सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठावाला के नेत्रत्व में समाज के एहमदी भाई हरर वाला, सेफी भाई हरर वाला, फखरुद्दीन भाई, अमीर भाई अत्तर वाला, अली हैदर मेवा वाला,  जाकिर भाई पीठावाला, मुस्तफा भाई बुरी वाला,हुसेन अत्तर वाला,मुफ्ददल सिरोंज वाला,युसुफ अत्तर वाला,शब्बीर शकरू वाला,मुर्तजा काँच वाला,जुल्फिकार मलोला वाला, हुजेफा पिपला वाला, मुस्तफा कोरासा वाला, नजमुद्दीन ईजी, शब्बीर अत्तर वाला, क़ासिम भाई पीठावाला, सफदर भाई पीठावाला आदि ने इस अवसर पर उपस्थित होकर पथ संचलन का स्वागत किया ..