देश

NTA UGC NET 2019

जो उम्मीदवार दिसंबर में होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है. वहीं आवेदन की फीस भरने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर (रात 11:50) बजे तक है. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा. पहले नेट की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई किया करता था. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  ntanet.nic.in पर जा सकते हैं. बता दें, आवेदन करने का आखिरी दिन 8 अक्टूबर है.

क्या है फीस स्ट्रक्टचर

जनरल उम्मीदवारों के लिए -1000 रुपये

ओबीसी/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए – 500 रुपए

SC/ ST/ PwD/ ट्रांसजेंडर के लिए- 250 रुपये

बता दें, फीस का भुगतान आप डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई, नेट बैंकिंग, पेटीएम के माध्यम से कर सकते हैं.

किस उम्र के उम्मीदवारों कर सकते हैं आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं हैं. इसी के साख जेआरएफ के परीक्षा के देने वालों की उम्र 1.06.2019. तक 30 साल या उससे कम होनी चाहिए. वहीं OBC, SC/ST/PwD/ट्रांसजेंडर और महिलओं को उम्र सीमा में छूट दी गई है.

यहां देखें पेपर पैटर्न

– परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए टोटल 3 घंटे दिए जाएंगे.

पेपर-1 में 100 अंक के 50 सवाल होंगे.

– पेपर-2 में 200 अंक के 100 सवाल होंगे.

– परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन मोड में होगी.

– पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दी जाएगी.