वार्ड क्र. 2 में किया श्रमदान
देवास। मप्र कॉंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला शहर कॉंग्रेस कमेटी के आव्हान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी स्वर्णिम जयंती को पखवाड़े के रुप मे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे संजय रेकवाल एवं संतोष सिंह बैस के नेतृत्व में वार्ड 02 संत रविदास नगर मे श्रम दान का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता शौकत हुसैन, जाकिर उल्लाह शेख, संतोष मोदी, रोहित शर्मा, नजर शेख मामू, अजीत भल्ला, सुधीर शर्मा, हरीश देवलिया, निलेश वर्मा, विशाल यादव, सोहेल अहमद, रितेश परमार, शुभम लांठिया, रमेश चौकीदार, दीपक मालवीय, अंकुर सोलंकी, अर्जुन मालवीय, अजय सोलंकी, अजय परमार, रितेश मालवीय , मनोज मालवीय, राजू पटेल, निर्मल चौरसिया, राजेंद्र कीटोदिया, धर्मेंद्र मिश्रा, जयप्रकाश मालवीय, शिवचरण धुर्वे, प्रमोद डोंगरे, रियाज नागौरी, रुकमणी बैरागी, सुगन भाई, लीलाबाई, शकुंतला बाई, सुमन भाई, निर्मल डोडिया, बद्रीलाल रेकवाल, नवीन सोलंकी, प्रतीक पंडित, प्रमोद सुमन आदि कॉंग्रेस जनों ने उपस्थित होकर श्रमदान किया तथा गाँधी जी के विचारो को जन जन तक पहुचाने तथा शहर का विकास करने का संकल्प लिया।