तीन दिवसीय पारिवारिक गरबे का शुभारंभ
देवास। वैश्य सम्मेलन देवास द्वारा जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी के नेतृत्व में तीन दिवसीय पारिवारिक गरबों का शुभारंभ दृष्टिहीन कन्या केन्द्र के संस्थापक बलजीतसिंह सलूजा , अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा, राधेश्याम सोनी, जैन सोशल गु्रप के अध्यक्ष संजय कटारिया, गिरिश जैन, गगन लाठी, शिव संघवी, ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महिला जिलाध्यक्ष मंजुबाला एवं युवा जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने बताया कि प्रथम दिवस दृष्टिहीन कन्या केन्द्र की बालिकाओं ने अद्भुत एवं सुंदर प्रस्तुति दी। कोरियाग्राफर डॉली सोनी, पूजा साहू के निर्देशन में विशुद्ध रूप से वैश्य पारिवारिक गरबे के इस आयोजन में सास, बहू, माँ, बेटी, पोते, पोती सभी माँ की आराधना कर गरबा कर रहे हैं। पारिवारिक गरबों में महिला एकल, युगल एवं ओपन गरबों में देर रात तक वैश्य बंधु नृत्य करते रहे। महिला जिला प्रभारी दुर्गा पोरवाल महिला जिला महामंत्री आयुषी गुप्ता, नगर महिला अध्यक्ष सुषमा गुप्ता, महामंत्री माधुरी पोरवाल, नगर अध्यक्ष विजय विजयवर्गीय, युवा जिला महामंत्री आलोक मंगल, युवा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता, नगर महामंत्री प्रमोद गुप्ता, युवा महामंत्री सचिन मंगल, पवन गोयल, भानु अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अमित विजयवर्गीय, रजनीश पोरवाल देवीलाल पोरवाल, राहुल जैन, पियुष पोरवाल आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं। आभार जिला युवा महामंत्री आलोक मंगल ने माना। उक्त जानकारी उपाध्यक्ष पवन गोयल ने दी।