बेटियों का किया सम्मान
देवास। विजय नगर स्थित अपना गार्डन में भव्य माता रानी के जागरण का आयोजन हुआ। जिसमे देवास के लाड़ले भजन सम्राट द्वारका मंत्री ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुती पर भक्त झूम उठे भजन ..माँ वेदो ने जो तेरी महिमा कही है… भगत तू आ जइयो मातारानी के द्वार …लाल चुनरिया ओढ़ के मैया जैसे भजनों से भक्तो का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में उपस्थित भक्तो ने माँ के दरबार मे जम कर नृत्य भी किया बेटी बचाओ गीत में गुडिय़ा तेरे आंगन की प्रस्तुति से बहनों की आखों में आंसू आ गए। इस अवसर पर उपस्थित सारी बेटियो का सम्मान किया गया। चार घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में राजेश यादव, पार्षद राहुल पवार ,लख्खा खत्री,मनोज पाण्डे, धर्मेन्द्र तोमर, लखन महाराज, देवीलाल पोरवाल सहित बड़ी संख्या में माता बहने ओर भक्त उपस्थित थे । उक्त जानकारी हिमांशु पालीवाल ने दी।