पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान अंतर्गत बच्चों ने बनाई ड्राईंग
देवास। स्थानीय सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल राजाराम नगर देवास में स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत शहर को पालिथीन मुक्त रखने के लिए स्कूल के बच्चोंं की एक ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने ड्राईंग के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कपड़े की थैली का उपयोग करनेे व गंदगी न करने तथा ना ही करने देने तथा अभिभावकों एवं बच्चों को रिसायकल बेग का ही उपयोग करने के लिये प्रेरित किया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों को गांधी की फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर स्कूल प्राचाय्र प्रतिभा जैन एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं शैलजा पिल्लई, ललिता राठौर, सायरा कुरेशी, राजलक्ष्मी नय्यर, अनीता मित्तल, विद्या वर्मा, रेणु जैन, क्षितेन्द्रसिंह, प्रीति दुबे, स्नेहल देवलालीकर, ऐंथनी दास, अंकुर मिश्रा, मनीष शर्मा, ख्याति दरशना, मनोहर सिसोदिया, डोरिस मेरी, अनीता बैस आदि उपस्थित थे।