उज्जैन

सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

उज्जैन। कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन द्वारा एवं फंक्शनल वोकेशनल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सोसायटी बैंगलोर के सहयोग से संचालित परियोजना एफ..वी.टी.आर.एस. के अंर्तगत उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम कालूहेड़ा में ग्रामीण युवतियों और महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण (फेशन डिजाईनिंग) का शुभारंभ सरपंच सुमेर सिंह एवं संस्था निदेशक फॉदर सुनील जॉर्ज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक प्रेमशंकर जोशी ने किया। आभार श्रीमती जानकी माथुर ने माना। कार्यक्रम में फादर सेबॉस्टियन, सिस्टर ऑनसिट और प्रेरक राधेश्याम उपस्थित थे। यह जानकारी कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी के निर्देशक फादर सुनील ने दी।