देवास

स्वच्छता एंव शिक्षा का बताया महत्व मेघावी बेटियों का किया सम्मान

देवास। श्रीजी बेेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं मेघावी छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम श्री गोकुल धाम गौ रक्षा आश्रम मेंढ़की रोड़ देवास में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति संरक्षक दिलीप अग्रवाल, विशेष अतिथि साध्वी मुरलीका, साध्वी दुर्गा जोशी एवं समिति सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम पौधा रोपण किया गया। तत्पश्चात समिति सचिव घनश्याम मोदी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में हमें स्वयं भी स्वच्छ रहना चाहिये और अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिये। समिति समन्वयक सैयद अरशद अदीब ने मेघावी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों ने ही देश को स्वच्छता एवं शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ाया एंव उसका महत्व समझाया है। इसलिए हमें भी शिक्षा एवं स्वच्छता दोनों को अपने जीवन में विशेष स्थान देना चाहिये। कोषाध्यक्ष पदमसिंह पंवार ने उक्त जानकारी देतेे हुए बताया कि सैयद अरशद अदीब ने हमारी युवा पीढ़ी जो सबसे अधिक सोशल मीडिया से जुड़ी है उनको प्रेरित करने के लिए यू ट्यूब और टिक टॉक पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश कि हमें भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना है, इस संबंध में एक टिक टॉक  @ arshad_sir पर वीडियो डाली है जिसे बड़ी संख्या में इस संदेश को लोगों तक भेजा जा रहा है तथा लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। हमारी समिति इस महत्वपूर्ण संदेश एवं कार्य से जुड़कर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही है। इस अवसर पर समिति की मीडिया प्रभारी दिव्या परमार, नीतू जाधव, संचालिका कुसुम अग्रवाल, रश्मि पाण्डेकर, कृपाली राणा, जी.एस. सक्सेना, सुनील जोशी आदि उपस्थित थे।