करियर / रोजगार देश

सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख आज

 सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख आज 3 अक्टूबर है। सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फीस पेमेंट करने का पूरा स्टेप दिया गया है। सीटेट दिसंबर एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई पूरी जानकारी विस्तार में पढ़ लें, ताकि फीस पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आपको बता दें कि सीबीएसई सीटेट दिंसबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन अगस्त से भरे जा रहे हैं, जबकि एग्जाम 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम को लेकर खबर यह भी है कि विभाग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट दोबारा से बढ़ा सकता है। अगर रजिस्ट्रेशन डेट दोबारा से बढ़ाया जाता है तो अभ्यर्थी को सीटेट एग्जाम आवेदन के लिए एक और मौका मिल जाएगा। सीबीएसई सीटेट एग्जाम एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। पहला एग्जाम जुलाई, जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है। सीबीएसई सीटेट की परीक्षा में प्रति वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं। सीबीएसई सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली सरकारी टीचर भर्ती के लिए अर्ह होते हैं। सीबीएसई सीटेट एग्जाम का सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड रहता है।

सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम फीस ऐसे करें पेमेंट : 

  • सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम फीस पेमेंट करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड इंटर कर लॉगइन करें।
  • सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम फॉर्म ओपन करें।
  • सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम फीस पेमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना डेविट, क्रेडिट कार्ड नंबर इंटर करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को इंटर कर सबमिट करें।
  • सीबीएसई सीटेट फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।