देवास

अर्हम ने किया म.प्र. का नाम रोशन 11 वर्ष की उम्र मेंं लिखा नॉवेल

देवास। 11 वर्षीय अर्हम बांठिया द्वारा लिखित नॉवेल माय जुरासिक एडवेंचर का विमोचन समारोह इंदौर के जाल सभागृह में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हायर एजुकेशन स्पोट्र्स एण्ड यूथ अफेयर जीतू पटवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अर्हम ने इतनी कम उम्र में यह नॉवेल लिखकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। आपने बताया कि इन दिनों कैब्रिज विश्वविद्यालय इंग्लैंड और मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के बीच एमओयू भी साईन किया गया है जिसके माध्यम से शिक्षा पद्धति को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके अंतर्र्गत इंदौर सहित प्रदेश मेें 1500 स्मार्ट क्लासेस तैयार की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अग्रिबाण के प्रधान सपादक राजेश चेलावत ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्य करने दे तथा उनका मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट एडव्होकेट बी.एस. बांठिया तथा सिटी कान्वेंट स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर निशा उपस्थित थीं। अर्नव सिटी कान्वेंट स्कूल के छात्र हैं। इनकी उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी।