अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की पूर्व संध्या पर संस्था गीताश्रीधर ने किया निर्धन दम्पति का सम्मान
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर 30 सितंबर को संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन ने गुदरी बाजार, उज्जैन पर कपड़ों पर प्रेस की छोटी-सी दुकान संचालित करने वाले वरिष्ठ दम्पत्ति ताराचंद बाथवी (85 वर्ष) व छोटी बाई (78 वर्ष) को मोती की माला, दुपट्टा पहनाकर, कुरता-पायजामा, साड़ी तथा मिठाई का पेकेट भेंट कर व चरण स्पर्श कर सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संबोधन में संस्था सचिव रूपेश काबरा ने कहा कि दुनिया में असंभव कुछ नहीं, परंतु हम अपनी क्षमतानुसार दुनिया के प्रत्येक बुजुर्ग को नहीं, परंतु कुछ ही बुजुर्गों के चेहरे पर भी आत्मीयता भरी मुस्कान दे सके, ये ही हमारी संस्था का ध्येय है।
कार्यक्रम का संचालन अजय गेहलोत ने किया। आभार सचिन परिहार ने माना। इस अवसर पर अभिषेक नागर, संतोष जैन, विकास खंडेलवाल, भारतसिंह राठौर, मनीषसिंह चौहान, पीयूष काबरा, अंशुल शर्मा, लोकेश जैन, प्रकाश मालवीय, मयंक नामदेव आदि मौजूद रहे।