सोने की तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, DRI ने जब्त किया 17 किलो सोना
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्लीः राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 17 किलो सोना जब्त किया है. सोने की तस्करी करने वाला यह पूरी रैकेट मुंबई से संचालित होता था और जब्त किया गया सोना म्यांमार से आया था. खुफिया सूत्रों के हवाले से मिले इनपुट के आधार पर डीआरआई दिल्ली जोनल यूनिट गुवाहाटी से दिल्ली से आ रहे 3 लोगों के पास से तस्करी द्वारा लाया गया 12.292 किलो सोना जब्त किया. पकड़े गए लोगों में से एक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहा था और बाकि दोनों डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में सवार थे.