देवास

अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ का शिक्षा रत्न अवार्ड सम्मान समारोह कार्यक्रम आज

देवास। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिक्षा रत्न अवार्ड , सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया जाएगा । संगठन के प्रवक्ता आदित्य दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस संगठन के अध्यक्ष राजेश खत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें सचिव दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली एवं संगठन के सभी सक्रिय सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि  30 सितंबर को प्रात: 10 बजे भोपाल रोड स्थित सेंट्रल इंडिया एकेडमी के सभागृह में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा रत्न सम्मान समारोह मनाया जाएगा। जिसमें संगठन द्वारा देवास के 102 विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीकांत पांडे करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आरके उपाध्याय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालय उज्जैन, सुभाष शर्मा महापौर नगर निगम, मनोज राजानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं जयप्रकाश शास्त्री पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सम्मिलित होंगे।