देवास

शहर (जिला) कांगे्रस आज देगी सिंधिया को पुष्पांजलि

देवास। शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं हरीश देवलिया ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 18 वीं पुण्यतिथि आज 30 सितम्बर सोमवार को  प्रात: 10 बजे माधव मंगल गार्डन इटावा में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जाएगी। नेताद्वय ने शहर कांगे्रस, युवा कांगे्रस, महिला कांगे्रस, भाराछास, सेवादल, किसान कांगे्रस, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक कांगे्रस, आयटीसेल, अजा कांंगे्रस एवं कांगे्रस के विभिन्न प्रकोष्ठों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमंत को पुष्पांजलि अर्पित करें।