दिल्ली

1 फरवरी से इन स्मार्टफोन में WhatsApp हो जाएगा बंद, ऐसे करें चेक

(देवराज सिंह चौहान)  नई दिल्ली: पुराने वर्जन के iOS में नहीं चलेगा WhatsAppAndroid के पुराने वर्जन में भी नहीं मिलेगा सपोर्ट
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iOS के वर्जन से सपोर्ट खत्म करने का ऐलान किया है. फरवरी 2020 से iOS 8 और इससे नीचे के iOS वर्जन से WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने अपने FAQ पेज को अपडेट किया है और यहां ये जानकारी दी गई है.
Android 2.3.7 और iOS 8 पर अगले साल की शुरुआत से आप WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगे. हालांकि अगर iOS 8 यूजर्स अपने वॉट्सऐप को अन इंस्टॉल नहीं करते या अपडेट नहीं करते तो फोन में वॉट्सऐप चलता रहेगा, लेकिन जैसे ही इसे रीमूव करके फिर से इंस्टॉल करेंगे तो इसे यूज नहीं किया जा सकेगा.
1 फरवरी 2020 से पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा. आपको बता दें कि Windows Phone से 31 दिसंबर 2019 से WhatsApp सपोर्ट बंद करने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. Android की बात करें तो यहां अगर आपके फोन में Android 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन हैं तो भी आपका वॉट्सऐप 1 फरवरी 2020 से काम करना बंद कर देगा.
आम तौर पर ज्यादातर यूजर्स के पास अब नए वर्जन के एंड्रॉयड होते हैं, इसलिए आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है. आईफोन के लिए हर साल नए अपडेट मिलते हैं और अच्छी बात ये है कि पुराने iPhone को भी नए iOS अपडेट मिलते है. अगर आपके आईफोन में भी पुराना iOS वर्जन है तो इसे अपडेट कर लें.
पुराने वर्जन से ऐप सपोर्ट इसलिए बंद किया जाता है, क्योंकि इनमें वॉट्सऐप के नए फीचर सपोर्ट नहीं करते हैं. वॉट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं और पुराने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ये इन वर्जन पर काम नहीं करते हैं. कंपनी सलाह देती है कि आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें या अगर पुराने फोन को यूज कर रहे हैं जिनमें अपडेट मिलने बंद हो गए हैं तो अपने फोन को अपग्रेड कर लें.