देश राजपूत समाज

साधारण सभा में संस्‍था के वरिष्‍ठगण का सम्‍मानित किया गया।

उज्‍जैन/ दि राजपूत परस्‍पर साख सहकारी संस्‍था मर्या. उज्‍जैन की ५८वीं वार्षिक साधारण सभा २८ सितम्‍बर २०१९ को स्‍थानीय श्रीमंत संख्‍याराजे धर्मशाला देवास गेट पर सम्‍पन्‍न हुई।
सभा की अध्‍यक्षता संस्‍था अध्‍यक्ष श्री राजेश सिंह कुशवाह ने की। सभा का शुभारंभ प्रभू श्री राम व संस्‍था के संस्‍थापक स्‍व. श्री चन्‍द्रभान सिंह जी भदौरिया पूर्व महापौर के चित्र पर माल्‍यार्पण कर व दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया। अतिथि के रूप में संस्‍था के वरिष्‍ठ सदस्‍य श्री विजय सिंह भदौरिया व श्री शुंभू सिंह पंवार उपस्थित थे। निर्धारित एजेण्‍डे के अनुसार सभा में गतवर्ष की कार्यवाही का वाचन कर उसकी पुष्टि की गई। वित्‍तीय वर्ष 2018-2019 का अनुमोदन किया गया तथा वर्ष 2019-2020 के प्रस्‍तावित बजट को स्‍वीकृति प्रदान की गई। संस्‍था की प्रगति हेतू सदस्‍यों द्वारा सुझाव रखे गए। साधारण सभा में संस्‍था के वरिष्‍ठगण सर्व श्री कमल सिंह राही, शिवप्रताप सिंह चौहान, श्रीमती मुन्‍नीदेवी तोमर व श्रीमती सदाप्‍यारी कुशवाह को शॉल श्रीफल से सम्‍मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्‍था के उपाध्‍यक्ष द्वय श्रीमती मीना चौहान, श्री अंगद सिंह भदौरिया, संचालकगण सर्वश्री राजकुमारी राठौर, रामसिंह भदौरिया, विवेक सिंह हाडा, जयवीर सिंह सेंगर व सदस्‍यगण श्रीमती मीरा सिकरवार, केदार सिंह तोमर सहित अनेक सदस्‍य उपस्थित थे।