पुलिस प्रशासन की मनमानी के विरुद्ध स्वर्ण समाज सड़कों पर आने के लिए आतुर
सरकार द्वारा वोट की राजनीति को ध्यान रखते हुए स्वर्ण समाज के साथ खुलेआम कर रही खिलवाड़ पुलिस प्रशासन आम नागरिक की व्यवस्था को सुधारने का काम होना चाहिए किंतु देखने में यह आता है कि आजकल पुलिस प्रशासन जो फरियादी होना चाहिए उन्हीं के ग्रुप प्रकरण दर्ज करता हुआ सामने दृष्टांत दिखाई दे रहा है क्रियाकलाप को चूसते हुए स्वर्ण समाज सड़क पर आने के लिए आतुर है राजपूत समाज तथा सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में कसरावद में विशाल प्रदर्शन । सभी राजपूत सरदारों तथा युवा साथियों एवं समस्त हिंदू समाज के बंधुओं से निवेदन है कि* *दिनांक 1/9/ 2019 को बालसमुद तहसील कसरावद से ढाल खेड़ा ग्राम में जा रहे समाज के युवाओं के साथ बालसमंद रोड पर मुस्लिम लोगों ने मारपीट की थी जिसको लेकर समाज के लोगों ने पुलिस चौकी बालसमंद पर रिपोर्ट दर्ज कराने आए लेकिन वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई इस बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर को फोन पर सूचना देकर*
थाने पर बुलाया गया जब तक प्रहलाद सिंह तवर आए तब तक थाने पर भी लोगो की भीड लग चुकी थी हम सब समाज के बंधुओं के कहने पर रिपोर्ट दर्ज की गई एवं उपस्थित सभी साथियों ने गिरफ्तारी की मांग की परंतु गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में *हम सभी बंधुओं ने प्रहलाद सिंह तंवर के नेतृत्व में जय स्तंभ चौराहे पर धरना दे दिया एसडीओपी माननीय मानसिंह ठाकुर जी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और ठाकुर साहब के आश्वासन के बाद सभी हिंदू समाज के लोग रात को अपने अपने घर पर चले गए उसी रात को आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई सारा मामला शांत हो गया लेकिन 20 दिन के बाद प्रहलाद सिंह तंवर तथा आठ अन्य लोगों के खिलाफ तहसील में थाना प्रभारी के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर दिया गया इसी के विरोध में राजपूत समाज के नेतृत्व में तथा सर्व हिंदू समाज के सहयोग से दिनांक 30/09/ 2019 सोमवार समय 11बजे को कसरावद में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन कर माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर झूठा मुकदमा वापस लेने का ज्ञापन दिया जाएगा* ।