राजस्थान में टॉप दस संस्थाओं में स्वर्णिम भारत मंच को जैन दिवाकर रत्न अवार्ड मिला
उज्जैन |अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच दिल्ली के बैनर तले जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के उदयपुर में सम्पन्न हुआ जिसमे सत्ताईस राज्यो से पदाधिकारियो ने भाग लिया आधिवेशन में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली दस संस्थाओं का चयन किया गया इन संस्थाओं में स्वर्णिम भारत मंच को जैन दिवाकर रत्न अवार्ड दिया गया
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के बैनर तले जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान उदयपुर में राष्ट्र संत श्री कमलमुनि जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमे देश भर से जैन समाज के लोगों ने भाग लिया
जैन समाज की ओर से देश मे सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली दस संस्थाओं में स्वर्णिम भारत मंच को जैन दिवाकर रत्न अवार्ड दिया गया
इसवसर पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल नागोरी , उदयपुर महापौर आशीष जैन, पुलिस महानिरीक्षक विनिता ठाकुर , जैन श्रावक संघ अध्यक्ष अनिल जरौली,सहित कई अतिथियों की उपस्थिति रही |