जिला स्तरिय बेड़मिन्टन चेम्पियनशिप का रंगारंग शुभारम्भ
देवास। देवास जिला बेड़मिन्टन एसोसिएशन व लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब द्वारा जिला स्तरीय बेड़मिन्टन चेम्पियनशिप का शुभारंभ एल. एन.बी. क्लब मे किया गया । प्रतियोगिता सचिव रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता मे जिले से करीब 60 से 70 खिलाडिय़ो ने भाग लिया व 29 सितम्बर को फ़ाइनल मेचेस खेले जाएंगे । प्रतियोगिता का भार संभाल रहे अजय राणा दिलिप बारोड व जितेन्द्र वर्मा द्वारा प्रतियोगिता के प्रायोजक रहे भरत विश्वकर्मा राजेश कुमावत डा संतोष दभाडे विजय सिंह ठाकुर व पर्मिन्दर कौर टूटेजा का अभिवादन किया । इस अवसर पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट , राजेंद्र अग्रवाल,डॉ अमित चौबे,जैपाल राजनी, संजय सिंह पंवार , जितु रघुवंशी, अजय दायमा , जितेंद्र वर्मा ,अजय शास्त्री ,संतोष मंडलोई, बलराज तिवारी, मीना राव ,विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, हेमंत गोयल, शेलेंद्र राणा,अनूप जैन, विजय गोयल, अच्युत मालाकार, पवन कारपेंटर ,प्रो अल्पना दुभाषे, दीपक परोचे आदि उपस्तिथ रहे ।