27 सितम्बर को होगी श्लोक पाठ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
उज्जैन ।दिनांक 27 सितम्बर को शिव स्तोत्र पर आधारित शिव स्तोत्र पर संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता का आयेाजन दोपहर 01 बजे से श्री महाकालेश्वर प्रवचनहॉल में किया गया है। सभी प्रतियोगिताएं दो वर्गों में होंगी, जिसमें कनिष्ठ वर्ग कक्षा 01 से 07 तक एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 08 से 12 तक रहेगा। दिनांक 27 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ. राजुल सिंघी एवं साथी कलाकार द्वारा लोकगीत, सुश्री आयुर्धा शर्मा व समूह के लोक नृत्य एवं रंग उत्सव संस्था द्वारा मालवी लोक शैली पर आधारित नाटक ”औडका’ का मंचन की प्रस्तुति होगी।