उमा सांझी महोत्सव के दौरान रंगोली की संझा में बनाया उमा महल एवं विभिन्न झाकिया सजायी गयी
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के 25 सितम्बर से प्रारंभ हुए उमा सांझी महोत्सव के दूसरे दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में दोपहर में पुजारी व पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्थर पर रंगोली द्वारा संझा बनायी गई। जिसमें रंगोली से उमा माता का उमा महल बनाया गया। रंगोली पं. अनन्त नारायण शर्मा, पं. भूषण व्यास, पं. संदीप शर्मा, पं. विजय शर्मा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री सोमेन्द्र शर्मा आदि द्वारा बनाई गई। संझा की झांकी में हाथी पर श्री उमा माता विराजित हुई, साथ ही नंदी पर मनमहेश, चॉदी द्वार के पास श्री जटाशंकर, व श्री गरूड विराजमान थे। साथ ही कोटितीर्थ कुंड में भगवान श्री महाकालेश्वर की नौका विहार की झॉकी सजायी गयी।