देवास

लता के जन्मदिवस पर संगीत निशा का आयोजन आज

देवास।  माँ शारदा संगीत कला अकादमी द्वारा विश्व विख्यात कंठ कोकिला लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के अवसर पर संगीत निशा का आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष हंसराज मालवीय द्वारा बताया गया कि देवास में पहली बार लताजी के जन्मदिन पर इस संगीत निशा का आयोजन आज 27 सितंबर को मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में रात्रि 8:00 बजे से किया जा रहा है जिसमें उभरते हुए कलाकार कुमारी प्रणवी चौहान, अंजू शर्मा, सुनीता मालवीय, मनोज अनंत इंदौर, फिरोज भाई , शक्ति वर्धन निगम, क्रिश राठौर, नासिर खान, हंसराज मालवीय अपनी जादुई आवाज़ से श्रोताओं को गीत संगीत का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम के संचालक के रूप में धर्मेंद्र रेनिवाल अपने आकर्षक अंदाज में श्रोताओं को बांधे रखेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवास और अध्यक्षता गौरव कुमार जैन भोमिया जी, अतिथि के रूप में ओम झंवर, आलोक पायलेट , विष्णु अग्रवाल एडवोकेट, प्रीतेश शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहेंगे। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लता जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित संगीत निशा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संस्था सदस्यो द्वारा की गई है।