सारंगपुर

मॉडल स्कूल में तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण संम्पन

सारंगपुर। शासकीय मॉडल स्कूल में तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया गया।जिसमें प्रचार्य बबिता मिश्रा द्वारा चालीस विद्यालयों से आये प्रशिनार्थियो प्रशिक्षणअर्थियो को जीवन कौशल उमंग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया।प्रचार्य द्वारा सभी का स्वागत किया गया।विद्यालयों से आये शिक्षकों ने प्रचार्य मिश्रा के द्वारा किये गये कार्य को प्रेरणादाई बताया।इस दौरान जेपी नागर पुरुषोत्तम पाटीदार,अजित शर्मा,अनुराधा त्रिपाठी,पवन चौधरी,संदीप त्रिपाठी,पंकज व्यास,दिषा वर्मा,सजन लववंशी सहित आदि शिक्षको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।