किशोरी मेला का आयोजन
देवास। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल एवं बाल विकास जिला देवास के निर्देशन एवं परियोजना अधिकारी देवास शहरी एम.एल.अहिरवार के निर्देशन व कविता सोनगरा एवं रंजना राणा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत किशोरी मेला में किशोरी बालिकाओं की पोषण सभा का आयोजन सेक्टर आवास नगर न्यूऐरा कालेज देवास में किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल मेडम,सहायक संचालक सोदामनी मेडम न्यूऐरा कालेज के डायरेक्टर आलोक सिंह भदौरिया, मनीषा ठाकुर मेडम,सोनल गुप्ता मेडम, न्यूऐरास्टाप की मेडम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पोष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोषण परिचर्चा एवं पोषण प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया। उक्त आयोजनों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर , पर्यवेक्षक सुषमा तायडे, कविता सोनगरा, ज्योति सोनी,रूकैया काजी,किरण शर्मा, पदमा मिश्रा, सीमा यादव, सुनीता मालवीय,कुंता बैरागी,नीमू, संतोषी,स्मिता,शशि, शिमला, संध्या, गीता,द्रोपदी, ममता, किरण, रानी, शीला, रेखा, सुनीता,रीना,मालती एवं कार्यकर्ता व सहायिका व सेक्टर की किशोरी बालिकाऐ उपस्थित रही। सभी बालिकाओं को कविता सोनगरा की ओर से पेन वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकर्ता स्नेहलता गौड़ ने किया तथा आभार ललिता मुजावदिया ने माना।