दिल्ली

जम्मू कश्मीर, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, पाकिस्तान में रहा केंद्र

(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप (Earthquake) का अहसास होते ही लोग दफ्तरों और घरों से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के कई इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप शाम 4:32 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा को बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है.

अब तक आई सूचना के मुताबिक भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव जम्मू कश्मीर में देखने को मिला है. यहां राजौरी, पूंछ जिले के लोगों ने बताया कि उन्हें जोरदार झटके महसूस हुए. सूचना के मुताबकि इसका केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. वहीं यह जगह रावलपिंडी से 81 किलोमीटर दूर है.भूकंप (Earthquake) आने की स्थिति में क्या करें?
भूकंप (Earthquake) जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव मुश्किल है और इसे टाला नहीं जा सकता है. लेकिन आप कुछ समझदारी का इस्तेमाल कर इस कुदरती कहर से अपना बचाव कर सकते हैं.

– भूकंप (Earthquake) के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप (Earthquake) का ज्यादा असर होगा.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
-भूकंप (Earthquake) आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
– भूकंप (Earthquake) आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.