देश

परीक्षा नियमों में सुधार की मांग विरोध में उतरे CA, शिक्षक व छात्र

देश के विभिन्न राज्यों में स्टूडेंट्स और सीए ICAI के विरोध में प्रोटेस्ट करते नजर आए। बता दें, दिल्ली के आईटीओ स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई), बंगलुरू के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया और जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा अपनी मांगे पूरी करने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्र-छात्राओं की क्या है मांग-

सीए की परीक्षा मई में आयोजित हुई थी। उसी परीक्षा की कॉपियों में जांच के समय हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राएं धरना कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि कॉपी की दोबारा जांच हो। सूत्रों के मुताबिक जो स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि सही उत्तर देने के बाद भी फेल किया गया है। इसका मतलब साफ है कि कॉपियों की ठीक प्रकार से जांच नहीं हुई है। ANI से बातचीत के दौरान छात्र तरुण चौधरी ने कहा कि हम आईसीएआई द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणामों के मॉडरेशन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) में भी अंक नहीं दिए जाते हैं। ये सब सीए विनियमन की धारा 39 के तहत किया जाता है जो आईसीएआई को अधिकार देता है कि वे पासिंग रेशियो को बनाए रखने के लिए अंकों में हेरफेर कर सके।