बिलासपुर राजपूत समाज

सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्कूल में राजपूत महिला समाज ने लगाई।

बिलासपुर| राजपूत महिला समाज ने महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई। मशीन से स्कूल की 900 छात्राएं सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी। मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी नैपकिन पैड प्राप्त किया जा सकेगा। इस दौरान शुभा सिंह एवं समाज की सदस्यों ने छात्राओं को माहवारी के दिनों में रखी जाने वाली स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी। किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं का समाधान भी बताया। इस मौके पर संध्या सिंह, मनीषा सिंह, शेफाली सिंह, कमलेश सिंह, विजयश्री सिंह, प्रीति चौरसिया आदि उपस्थित रहीं।