गढ़ीसवाईराम

मेजर दलपतसिंह के बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज ने रैली निकाली

गढ़ीसवाईराम| प्रथम विश्वयुद्ध के नायक हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 101वें बलिदान दिवस पर रविवार को सुबह 11 बजे रावणा राजपूत समाज के द्वारा मेजर दलपत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में गढ़ीसवाईराम में जनचेतना वाहन रैली आयोजित की गई। इसमें बैंड-बाजे के साथ समाज के सैकड़ों लोगों ने बाइक रैली निकालकर नाचते गाते हुए भाग लिया। दस से पंद्रह साल के बच्चों ने तलवार बाजी, पट्टे बाजी सहित कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। रैली के बाद अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के बैनर तले कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें समाज हित में बच्चों की शिक्षा पर बल देने सहित जयपुर में रावणा राजपूत समाज के बच्चों की पढ़ाई के लिए बन रहे हॉस्टल के सहयोग के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर समाज के अलवर जिलाध्यक्ष सतवीर राघव, जिला महामंत्री रूपेंद्र सिंह मूनपुर, धर्मेंद्र सिंह सुंडियाना, दीपेंद्र सिंह झाकड़ा, प्रेम सिंह राठौड़, मानसिंह चौहान, विजयसिंह, रतनसिंह, समुंद्र सिंह, नरपत सिंह भजेड़ा, राजेश सिंह राघव, विक्रम सिंह, टोडाज्ञान सिंह, नवलसिंह, नरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।