रोटरेक्ट क्लब द्वारा विश्व शांति दिवस पर पौधा रोपण
देवास। रोटेरेक्ट क्लब देवास द्वारा विश्व शान्ति दिवस के उपलक्ष्य में आलोट पायगा शासकीय विद्यालय व क्र.3 शासकीय विद्यालय में कुल 26 पौधे लगाये गए व स्कूल के सभी विद्यार्थीयों को इसका महत्व बताते हुए पौधों की जिम्मेदारी सौपी गयी। इस प्रोजेक्ट में विश्व के 15 देशो के 40 रोटेरेक्ट क्लबों ने अपने अपने शहरो में पौधे रोपित कर भाग लिया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के आगामी सत्र के गवर्नर गजेन्द्र नारंग ,अध्यक्ष सुधीर पंडित, सचिव समरजीत जाधव ,पूर्व असिस.गवर्नर नवीन नाहर , डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ.सुरेश शर्मा , रो.अमरजीत खनुजा, रो. जी एस चंदेल ,सुरेश ठाकुर, सहज सरकार तथा रोटरी एवं रोटेरेक्ट के सदस्य मौजुद थे। श्री नारंग ने विश्व शान्ति दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि विश्व शान्ति मे पर्यावरण कि अहम भूमिका होती है, इसे संवरक्षित करना मानव मात्र का कर्तव्य है। अभार रोटेरेक्ट क्लब अध्यक्ष शुभम शर्मा व पूर्व अध्यक्ष भरत विजयवर्गीय ने माना।