राजपूत समाज 8 काे मनाएगा दशहरा उत्सव
अलवर | राजपूत समाज की अाेर से 8 अक्टूबर काे श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। यह निर्णय श्री प्रताप राजपूत छात्रावास शिक्षा समिति की अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिहाली अध्यक्षता में शनिवार काे हुई बैठक मेें लिया गया। समिति सचिव राजेश बहाली ने बताया कि उत्सव की शुरूअात सुबह 9.30 बजे मां भवानी की जाेत जलाकर किया जाएगा। इसके बाद शस्त्र पूजन हाेगा। वहीं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राअाें काे सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सतीश चंद काैशिक, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठाैड़, एसीएम देवेन्द्र सिंह परमार, एसीईअाे नरेश सिंह एवं पीएमअाे सुनील चाैहान हाेंगे।