स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
देवास। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 11 सितम्बर से 2 अक्टबूर तक नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शहर को पॉलिथिन मुक्त करने हेतु महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ 12 हजार रिसायक्लेबल थैलियों का वितरण स्थानीय नावेल्टी चौराहा से शुक्रवारिया हाट तक किया गया। जिसमें राहगिरोंं, ठेला गाडी तथा दुकानों के व्यापारियों को थैलियों का वितरण किया गया तथा इनसे अमानत थैलियां ली जाकर उन्हे पॉलिथिन मुक्त शहर बनाने हेतु पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की समझाईश देकर संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर महापौर ने उपस्थित व्यापारियों तथा स्कूल की छात्र छात्राओं से कहा कि वे शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने हेतु अपने रहवासी क्षेत्रों में भी जागरूकता लाने में सहयोग प्रदान करें। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अमानक पॉलिथिन थैलियों से फैल रहे प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ बनाने में नागरिक अपना अमूल्य योगदान दें। बाजार से घरेलु सामग्री लाने हेतु कपड़े की थैलियों का उपयोग करें जिससे भविष्य में आने वाले दूषित वातावरण से शहर को बचाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान के साथ साथ हमारा शहर, राज्य, देश को हरा भरा रखने हेतु एक पौधा लगाए जाने तथा प्रत्येक नागरिक परिवार को पानी का बचाव करने का भी संकल्प लेने हेतु महापौर एवं आयुक्त द्वारा अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित नागरिक, राहगिरों, व्यापारियों तथा स्कूल के सभी छात्र छात्राओं से कहा गया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद दीपक शिवा चौधरी, डिवाईन के प्रतिनिधि, सेंट्रल इंडिया एकेडमी के रितेश, क्षेत्र के व्यापारियों एवं गैर सरकारी संगठन ने भी रिसायक्लेबल बेग वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।