देवास

ऑल इंडिया डीएसओ ने दिया ज्ञापन

देवास। छात्र संगठन ऑल इंडिया डी.एस.ओ ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपकर के.पी. कॉलेज में की गई फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। डीएसओ छात्र संगठन कालेज इकाई केे विजय मालवीय ने बताया कि मध्यप्रदेश में सभी शासकीय कॉलेजों में सीलएलसी की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वहीं दूसरी तरफ देवास के केपी कॉलेज में जनभागीदारी समिति द्वारा कॉलेज विकास के नाम पर प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं से 200 रूपये की अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है। कॉलेज में गरीब एवं मध्यमवर्गीय छात्र छात्राएं पढऩे आते हैं। जिन पर 200 रूप की अतिरिक्त फीस वृद्धि आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। संगठन ने मांग की है कि कॉलेज में जनभागीदारी समिति द्वारा बढ़ाई गई 200 रू की फीस वृद्धि तुरंत वापस ली जाए एवं प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं को पूर्व निर्धारित शुल्क पर ही प्रवेश दिया जाए एवं जिन छात्रों से अतिरिक्त फीस 200 रू ली है उसे वापस किया जाए। तथा ऑनलाईन प्रक्रिया को बंद किया जाए तथा जिस प्रकार से पहले सेकण्ड ईयर एवं थर्ड इयर के एडमिशन कॉलेज स्तर पर ही होते थे जिसे अब ऑनलाईन कर दिया है इसे बंद किया जाए । इस अवसर पर विजय मालवीय, सुनीलसिंह राजपूत, जितेन्द्र प्रजापति, अनिल बोंदिया, रोहित राठौर, सुनील विश्वकर्मा, प्रदीप बैरागी, सोनू बैरागी, रोहित कु मारिया, अरविंद राठौर, आकाश मालवीय, हिमांशु आदि उपस्थित थे।