श्री मनकामनेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ विशाल भंडारा
देवास। मनकामनेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान श्री गणेश का भंडारा शनिवार 7 सितम्बर को पुराना बस स्टैंड पर सम्पन्न किया गया जिसमें शाम 7 बजे से देर रात तक 12 बजे तक भंडारा चला । जिसमे हजारों की तादाद में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया । जिसमे महाआरती और भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में देवास विधायक गायत्री राजे पवार , महाराज विक्रम सिंह पवार , देवास महापौर सुभाष शर्मा , शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर रेखा वर्मा , नगर निगम नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन , राजेश यादव पूर्व महामंत्री , रवि जैन , पार्षद बसन्त चौरसिया , पार्षद मिलिंद सोलंकी , पार्षद अजय तोमर , पार्षद राहुल पवार , जाकिर उल्ला शेख , गुरुचरण सलूजा , प्रयास गौतम , भरत चौधरी , मनोज श्रीवास्तव , प्रतीक सोलंकी , हिमांशु राठौड़ बाबा साहब आदि कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित हुए । वहीं दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान रात्रि में महाआरती के बाद व्यंजन प्रिय श्री गणेश को विभिन्न भोग रोजाना अर्पित किए जा रहे है। शनिवार को होने वाले भंडारे में जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन, संत महात्माओं के साथ समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । विशाल भंडारे में समिति के अध्यक्ष संजय शुक्ला , संयोजक संजय दायमा , प्रेम पंजवानी , सुनील माधवानी , गोपाल जोहरी , अन्नू अग्रवाल , अनंतनारायण पोरवाल , फारुख शेख , संतोष दुबे , अतुल पटेल , सुरेश गुप्ता , राकेश गुप्ता , पीयूष पोरवाल , चिराग विशनानी , विजय झंवर , विक्की मिश्रा , कुलदीप नागेश , उमेश गवली , कमल सोनी , समीर गुप्ता , नितिन मिश्रा , रवि चौधरी , भरत चौरसिया , अनुभव शुक्ला , धर्मेश चौहान , ऋषभ जलोदिया समेत समिति के 200 से अधिक कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी । उक्त जानकारी समिति के अमिताभ शुक्ला ने दी ।