सीहोर में भीषण सड़क हादसे के बाद नाले में गिरी कार, 4 की मौत, 1 लापता
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे के बाद एक कार नाले में जा गिरी. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान कार में 5 लोग मौजूद थे, जिनमें से 4 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक युवक का अभी भी पता नहीं चल सका है. लापता युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन कई घंटों बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है. घटना सीहोर के जता खेड़ा गांव के पास की है, जहां दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चारों युवक भोपाल के ही रहने वाले थे और आशिमा मॉल के सामने स्थित एक कार शोरूम में काम करते थे. ये युवक एक मीटिंग में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे, जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया और चार युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां चार युवकों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक की तलाश अभी जारी है. पुलिस ने शव के तेज बहाव के साथ बह जाने की आशंका जाहिर की है.पुलिस ने सभी शवों को सीहोर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कार सड़क से नीचे जा गिरी. ऊंचाई से गिरने की वजह से कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक कार को पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद यह कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी.